अनपरा में दो युवतियों का चलती स्कूटी पर खतरनाक स्टंट करने का वायरल वीडियो शुक्रवार की सुबह लगभग 11 बजे सामने आया है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने यातायात नियमों की अनदेखी पर चालान काट दिया। यह मामला अनपरा थाना क्षेत्र के परासी गांव का बताया जा रहा है। वीडियो में स्कूटी पर सवार दो युवतियां बिना हैंडल पकड़े चलती गाड़ी पर डांस करती नजर आ रही हैं।