बुनियाद केंद्र अररिया में दिव्यांगजनों के लिए आपदा सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम, सुरक्षित शुक्रवार” का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अपर समाहर्ता नवलीन कुमार,ADMO आपदा मृत्युंजय कुमार,ADSS बाल संरक्षण इकाई शंभु कुमार रजक,ADDE जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग सूरज कुमार, जिला प्रबंधक सक्षम नवीन कुमार नवीन तथा उपस्थित दिव्यांग लाभार्थी के द्वारा किया।