हिसार। हांसी के तत्कालीन एसडीएम कुलभूषण बंसल को अनुदीप कौर भट्टी की अदालत ने यौन उत्पीड़न व एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामले में बुधवार को बरी कर दिया। इस मामले की सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता अपने बयानों से मुकर गया था। इस मामले में एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसके बाद मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचा था।