ताल्लुका विधिक सेवा समिति राजगढ़ न्यायक्षेत्र में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। ताल्लुका विधिक सेवा समिति स्तर पर कुल 249 मामलों का निस्तारण कर करीब ₹02 करोड़ 41 लाख 28 हजार 417 के अवार्ड पारित किये गये। राजगढ क्षेत्र के एसबीआई बैंक, आरजीबी बैंक, बीओबी, पीएनबी बैंक सहित बीएसएनएल के प्रतिनिधियों ने प्रि-लिटिगेशन मामलों के निस्तारण में भूमिका निभाई।