आदिवासी समाज को उनका हक – अधिकार दिलाने, उनका सर्वांगीण विकास को लेकर *जनजातीय कार्य मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा *आदि कर्मयोगी अभियान - रेस्पॉन्सिव गवर्नेस प्रोग्राम* की शुरूआत की गई है। जैसा कि नाम से ही प्रतित हो रहा है *आदि कर्मयोगी, आदिवासी समाज के लिए जो कार्य करें, वह आदि कर्मयोगी* है। उक्त बातें उपायुक्त अजय नाथ झा* ने प्रेस वार्ता में कहीं।