ग्राम शुक्लहारी में मामूली विवाद को लेकर दंपति के साथ एक युवक ने मारपीट कर दी। मारपीट में दोनों पति-पत्नी घायल हो गए। जिसको लेकर घायल दंपति ने शनिवार शाम 04 बजे भांडेर थाने पहुँचकर आरोपी पर मामला दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार पीड़िता महिला शिवांगी जाटव ने बताया कि मेरे गांव का गब्बर जाटव मेरे भाई हैप्पी जाटव को अपने साथ शराब पिलाने के लिए ले गया था।