विद्यालय से प्रिंटर मशीन कुर्सी समेत जरूरी कागजात का हुआ चोरी।बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के शिलाड़ीह पंचायत अंतर्गत आदिवासी विकास उच्च विद्यालय शिलाड़ीह में चोरों के द्वारा प्रिंटर मशीन, दो कुर्सी और जरूरी कागजात चोरी कर लिया गया। जिसका लिखित शिकायत गोरहर थाना में रविवार सुबह 11:00 बजे प्रधानाध्यापक मुजीब अंसारी ने दिया है।