पातेपुर के तीसीऔता बाजार में पंपिंगसेट मशीन की रिपेयरिंग कराने के बाद पैसा मांगने पर दबंगों ने मिस्त्री की जमकर पिटाई कर दी। गंभीर स्थिति में घायल मिस्त्री को लोगों ने पातेपुर पीएचसी में भर्ती कराया जहां से गुरुवार की शाम छह बजे के करीब सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल युवक वार्ड 5 निवासी कुंदन कुमार है। सदर अस्पताल में कुंदन का फर्द बयान दर्ज किया गया है।