मैनाटाड़ थाना क्षेत्र के रामनगरी गांव में बिजली खंभा के पास बिजली के तार की चपेट में आने से गुरूवार के अपराह्न एक भैंस मर गई। मृत भैंस रामनगरी निवासी शेषनाथ यादव की थी। शेषनाथ यादव ने बताया कि वह खेतीबारी कर जीवन यापन करते हैं। अचानक भैंस की मौत से उसके आय का साधन खत्म हो गया।