वैरायटी स्टोर में हुई चोरी, सीसीटीवी में घटना हुई कैद भादरा. गांव नेठराना की गोशाला के पास एक वैरायटी स्टोर में 23 अगस्त की मध्यरात्रि अज्ञात चोर 70 हजार रूपए की नकदी, एक गैस सिलेण्डर, एक हुक्का व दो मोबाईल चोरी कर ले गए। इस घटना को लेकर वैरायटी स्टोर संचालक अनिल कुमार निवासी नेठराना ने गोगामेड़ी पुलिस थाना में रविवार दोपहर 3 बजे चोरी का मामला दर्ज कराया है