जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार के निदेशानुसार दीपनगर में जल जमाव का इलाका गोरैया स्थान के पास नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, , उप महाप्रबंधक NH82 परियोजना, प्रबंधक (तक.) , NH 82 परियोजना एवं NH-82 परियोजना के कंसल्टेंट के अधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। उक्त बातो की जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने शनिवार की सुबह 11 बजे प्रेस रिलीज के माध्यम से दी।