नगर पंचायत ईओ सुश्री पूनम की देखरेख में आज वार्ड नंबर 2 नगर पंचायत सतपुली में स्वच्छता अभियान चलाया गया वहीं नाली तथा नदी किनारे पड़े कूड़े को एकत्रित किया गया और लोगों को अपील की गई कि नदी में कूड़ा ना फेंके और साथ ही आदर्श रा इं का सतपुली में जाकर सभी छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को सफाई की शपथ दिलाई गई। इस अभियान मे कर्मचारी वपर्यावरण मित्र शामिल रहे ।