रविवार और सोमवार की दरमियानी रात अज्ञात लोगों ने सिपुर खास ग्राम स्थित हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ की। मंदिर में ईंट-गम्मे बिखरे पाए गए और मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया गया।सुबह जब ग्रामीण दर्शन करने पहुंचे, तब यह घटना उजागर हुई। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद, आज दोपहर 3:00 बजे हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।