शिकायतकर्ता ललित कुमार पुत्र लुदरमणी निवासी गांव नीरु डाकघर घनीयार तहसील बालीचौकी जिला मंडी के बयान के आधार पर पुलिस थाना सदर मंडी ने आरोपी मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर चोट पहुंचाने पर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी। हादसे के दौरान NH-21 मंडी बस स्टैंड की ओर से मोटरसाइकिल HP28A-5142 आ रही थी।