समस्याओं के समाधान के लिए पार्षदों का बुधवार से शुरू होने वाल क्रमिक अनशन स्थगित हो गया है। मेयर अजय वर्मा की ओर से समस्याओं के समाधान को सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद क्रमिक अनशन स्थगित कर दिया गया है। मंगलवार शाम करीब 06 बजे पार्षदों ने बताया कि नगर आयुक्त व लेखा अधिकारी की तत्काल नियुक्ति करने समेत अन्य मांग कर रहे हैं।