कांग्रेस महासचिव वरुण पुरी ने भाजपा नेताओं पर पलटवार करते हुए कहा कि एनडीआरएफ व एसडीआरएफ से मिली धनराशि 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के तहत राज्यों का संवैधानिक अधिकार है, कोई अतिरिक्त मदद नहीं। उन्होंने 2006.40 करोड़ को अपर्याप्त बताते हुए कहा कि आपदा के समय केंद्र से वास्तविक सहयोग नहीं मिला और भाजपा नेता सिर्फ जुमलेबाजी कर रहे हैं।