पंधर गांव में सड़क निर्माण की 30 साल पुरानी मांग अब पूरी होने की उम्मीद जगी है। सोमवार को ग्रामीणों ने शेखपुरा-माहुली पथ जाम कर सड़क निर्माण की मांग की थी। इसके बाद बुधवार 11 बजे ग्रामीण कार्य विभाग हरकत में आया और कार्यपालक अभियंता संग्राम हेंब्रम ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क अवशेष योजना के तहत प्रस्ताव पुनः भेजा गया है।