गोरखपुर के बेलघाट ब्लॉक स्थित कुरी बाजार मे जलजमाव की समस्या से लोग परेशान हैं। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। इन गड्डों में वाहन फंस जाते हैं और ऑटो पलट जाते हैं। जिला मुख्यालय जाने वाले मार्ग पर यह समस्या गंभीर है। शिकायत के बाद पीडब्ल्यूडी के जूनियर इंजीनियर एमके चौधरी ने ठेकेदार को गिट्टी और मलबा डालने का आदेश दिया। लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ।