पर्व पर निकली फूल माला के निर्मालय एवं सामग्री से नगर निगम अगरबत्ती और धूपबत्ती का निर्माण कराएगी। इससे देवालय और लोगों के घर द्वार में महकेंगे। विसर्जन कुंड भटौली तिलवारा घाट हनुमान ताल सहित अन्य स्थलों में इनका संगठन विभक्ति करण शुरू हो गया है पूजन सामग्री में फूल माला पत्ता कपड़ा होना सामग्री को अलग-अलग टोकरियों में संग्रहण किया जा रहा है।