मधेपुरा प्रखंड अंतर्गत सकरपुरा वार्ड दो में गुरुवार की सुबह पानी का दबाव बढ़ने के कारण नहर का एक हिस्सा टूट गया, जिससे पानी तेजी से बहने लगा और किनारे बसे घरों में घुस गया। खेतों में लगी धान की फसलें जलमग्न हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल टूटी हुई नहर को बांधने की कोशिश की, लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण वे असफल रहे। मौके पर सीओ ने भी स्थिति का जायजा लिया।