करंट लगने से एक घायल व्यक्ति की एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई है। मृतक रामू हेम्ब्रम घाटशिला प्रखंड के कालचीति पंचायत अन्तर्गत डायनमारी गांव का निवासी है। परिजनों नें बताया कि विश्वकर्मा पूजा के कुछ दिन पहले विद्युत तार के संपर्क में आने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया था। निजी स्तर पर इलाज कराया गया लेकिन शुक्रवार कों हालत बिगड़ने लगी।