खुंटी जमीन खरीद बिक्री व में पारदर्शिता बरतने को लेकर जेएलकेएम नेता ने उपायुक्त को सौंपा आवेदन।आवेदन बताया गया है कि अंचल कार्यालय के कर्मचारी व अफसर को प्राप्त शक्तियों का सदुपयोग करने और जमीन खरीद बिक्री में ग्राम सभा की भागीदारी सुनिश्चित करने से आपसी रंजीस और अशांति का मामला जैसी घटनाओं में कमी आएगी।