मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तुरुकडीहा निवासी संजय दास की मौत सड़क हादसे में हो गई। गुरुवार को 9 बजे इसके शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया गया।बताया गया कि भूटका दास का 22 वर्षीय पुत्र संजय दास की पत्नी बुधवार को कर्मा पूजा के लिए माइका गई थी। पत्नी के जाने के बाद यह भी मोटरसाइकिल से बुधवार देर रात ससुराल जा रहा था।