बिसौली नगर में बिल्सी रोड पर बालाजी धर्म कांटे पर सरकारी गल्ला की गाड़ी आई हुई थी। तभी शनिवार को 11:00 बजे करीब जानकारी होने पर गल्ला उतारने वाले मजदूर भी वहां पहुंच गए और मजदूरों के ठेकेदार ने गल्ला ठेकेदार पर आरोप लगाया कि उन्होंने मजदूरी के पैसे नहीं दिए हैं। वहीं जिसको लेकर परेशान मजदूर गाड़ी के आगे लेट गए हैं।