बड़हरा प्रखंड में गंगा का रौद रूप दूसरी बार देखने को मिल रहा है गंगा के जलस्तर खतरे के लाल निशान से पार जिससे नेकनामटोला मुख सड़क और केशोपुर सरैया मुख मार्ग पर चढ़ा बाढ़ का पानी आवागमन बाधित गुरुवार शाम 4:00 बजे ग्रामीणों ने बताया कि गंगा का जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है जिससे पानी में समाकर आने जाने पर मजबूर हैं हमसब ग्रामीण।