बीती रात धनपुरी गांव में एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। रात करीब 3 बजे गहरी नींद में डूबे गांव में अचानक गड़गड़ाहट और चिंगाड़ से हड़कंप मच गया। हाथी ने बुधनाथ मांझी के घर में घुसकर दीवारें तोड़ दीं और बांस-खपरे का आशियाना चकनाचूर कर दिया। घर में रखा धान साफ कर गया। परिवार ने समझदारी दिखाते हुए पड़ोस में शरण ली, जिससे बड़ा हादसा टल गया। सुबह तक गांव म