मीरगंज थाना क्षेत्र के बढ़ेया मोड़ के पास बुधवार की सुबह एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, बढ़ेया टोला गांव निवासी नरेश चौहान किसी कार्य से घर से निकले थे, इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। पोस्टमार्टम के बाद दोपहर 2 बजे के करीब शव पहुंचते ही कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।