कोली समाज रामपुर की बैठक आज गुरुवार करीब 4 बजे खोपड़ी में संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता मदन कश्यप ने की।बैठक में चर्चा के दौरान निर्णय लिया गया कि पंचायत स्तर पर कोली समुदाय बाहुल्य गांव को चिन्हित कर पंचायत स्तर पर उपखंड का गठन किया जाए।निष्क्रिय उपखंड में दोबारा चुनाव करवाने का भी निर्णय लिया गया तथा खंड इकाई रामपुर के लिए वित्तीय संसाधन जुटाना पर चर्चा की।