गोसाईगंज थाना क्षेत्र में बीते दिनों अर्जुनपुर गांव की निवासी कुमारी निषाद पत्नी संतलाल निषाद का उसकी ननद अर्चना से विवाद चला आ रहा था। कुमारी की साढ़े तीन वर्षीय पुत्री आकृति भोजन के बाद घर के सामने से खेलते समय अचानक गायब हो गई। माँ कुमारी ने बेटी की काफी खोजबीन की लेकिन उसका सुराग नही लगा।ग्रामीणों के साथ बालिका की खोजबीन शुरू की गई।