रिखिया स्थित विरेंद्र राव के घर पर अज्ञात लोगों ने ताबड़ तोड़ फायरिंग कर दी। जिसके बाद घर में सोए लोग अचानक से बाहर निकले तो बाइक पर सवार होकर बदमाशों को भागते हुए देखा गया। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को शनिवार सुबह10:00 बजे खंगाला तो सारी करतूत कैमरे में रिकॉर्ड हो चुकी थी जिसका वीडियो वायरल हुआ है हालांकि किस नियत से फायरिंग की गई उसका पता नहीं चल पाया है।