गुना जिले के चौरा इलाके में बापचा विक्रम गांव निवासी 13 वर्षीय नाबालिक नहाने के दौरान 10 अक्टूबर को पार्वती नदी में डूब गया। देर रात 11 बजे लगभग प्रथम दृष्टता सामने आई जानकारी में बच्चे का नाम कान्हा लोधी पुत्र महेंद्र सिंह लोधी निवासी बापचा विक्रम बताया गया है। नहाने के दौरान डूबने की घटना बताई गई है। पुलिस और SDERF सर्चिंग कर रही है।