मुरैना की विवेकानंद कॉलोनी में आज सुबह चोरी की कोशिश कर रहे युवक को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया।सुरेश प्रजापति दूध लेने गए थे,लौटे तो घर की कुंडी खुली और युवक मोबाइल उठाने की कोशिश में था।शोर मचाने पर मोहल्लेवाले पहुंचे और आरोपी की पिटाई कर रस्सी से बांधकर पुलिस को सौंप दिया।आशंका है कि हाल की मोबाइल व साइकिल चोरी की वारदातों में भी वही शामिल है।