एसपी कार्यालय के,किरण हाल में बुधवार को पहुंचे,एडीजी ज़ोन लखनऊ ने यहां पहुंचकर,एसपी समेत समस्त,थाना प्रभारी और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए,आगामी त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।वही,खीरों थाना क्षेत्र में व्यापारी की हत्या के खुलासे पर एडीजी ने,रायबरेली पुलिस की पीठ थपथपाई,ड्रोन की शिकायतों को गंभीरता से सुलझाने के निर्देश दिए गए।