सोमवार को फरकिया पंचायत के वार्ड एक और नौ के दर्जनों ग्रामीणों ने नलजल का पानी नहीं मिलने विरोध प्रदर्शन किया। फरकिया पंचायत के ग्रामीण छोटेलाल हांसदा, ढेना हांसदा, रावण टुड्डू, प्रधान हांसदा, भगवान टुडु, महफूज आलम, गुलाबी मुर्मू, तलामय हेम्ब्रम, अनिज हांसदा, नीलम टुड्डू आदि ने बताया कि हमलोगों को नलजल का पानी नहीं मिल रहा है। ऑपरेटिंग टंकी का शेड खराब है। ब