ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के खान आलमपुर सतहरा गाँव निवासी प्रमोद कुमार ने चार महीने पहले बेटी चंचल की शादी जगतपुर थाना के हरिभजन का पुरवा गाँव के दीपक के साथ की थी।आरोप है कि, शादी के बाद से ही पति समेत ससुरालीजनों द्वारा उसे दहेज की खातिर मारपीट किया जाने लगा।पीड़िता ने एसपी से शिकायत की थी।गुरुवार को एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।