आउटर डिस्ट्रिक्ट पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मंगोलपुरी में 975 क्वार्टर अवैध शराब जब्त आउटर डिस्ट्रिक्ट के PS मंगोलपुरी की सतर्क पेट्रोलिंग टीम ने एक आरोपी को दबोच लिया, जिसका आपराधिक इतिहास भी है। कार्रवाई के दौरान टीम ने 975 क्वार्टर (19 कार्टन) अवैध शराब बरामद की। मामले में दिल्ली आबकारी अधिनियम और BNS के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच की जा रही