हमीरपुर जिला में बच्चों की इको क्लब में रुचि बढ़ाने के उद्देश्य के चलते विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौतम ने बताया कि इको क्लब के अध्यक्षों के लिए कार्यशाला का आयोजन हुआ है।साथ ही एक पेड़ मां के अभियान 30 सितंबर तक जारी रहेगा और इसके तहत भी बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूक किया जा रहा है।