खजुराहो हाईवे पर कार ने ली मादा बंदर की जान, घायल बच्चा घंटों माँ के शव से लिपटा रहा, आँखें हुईं नम बमीठा (खजुराहो): झांसी-खजुराहो फोरलेन पर आज सुबह एक मार्मिक सड़क हादसा देखने को मिला। तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक मादा बंदर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका बच्चा घायल हो गया।