शिवसागर थाना क्षेत्र के आउआ गेट के समीप 18 लेन न्यू टोल प्लाज़ा का शुभारंम गुरुवार -शुक्रवार की रात्रि के करीब 1 बजे के हो चूका है। जहाँ बताते चले की इससे पहले पुराना टोल प्लाज़ा कुम्हाऊ गेट के समीप चल रहा था। जो काफ़ी छोटी लेन की टोल प्लाज़ा थी। वही अब न्यू टोल प्लाज़ा पुराने से लमसम 500 मीटर की दुरी पर बना है। जिसका विद्वत पूजा अर्चना से साथ शुरू किया गया है।