हरदा जिले के वनग्राम टेमरुबहार में बुधवार को वन भाजी महोत्सव का आयोजन किया गया। इस खास आयोजन में आदिवासी महिलाओं ने जंगलों से लाई गई पारंपरिक और दुर्लभ वन भाजियों का प्रदर्शन किया। इन भाजियों से बने स्वादिष्ट और सेहतमंद व्यंजनों की भी प्रस्तुति दी गई। महोत्सव में शामिल महिलाओं ने बताया कि उन्होंने जो भाजियां प्रस्तुत कीं, वे जंगलों से एकत्रित की गई हैं।