चंडी थाना क्षेत्र के केवय पुल के पास दोपहर साढ़े तीन बजे ई रिक्शा सटने के विवाद के बाद हुई रोड़ेबाजी में एक वृद्ध दुकानदार की मौत हो गई। मृतक केवय गांव निवासी बालेश्वर प्रसाद है। घटना के सबन्ध में मृतक के पुत्र सुधीर कुमार ने बताया कि जसमत बिगहा गांव के एक ई रिक्शा चालक सत्यम द्वारा मेरे पिता में सटने के बाद विवाद हो गया। उस दौरान मामला शांत हो गया।