करौली जिले की पंचायत समिति सदस्य उपचुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो गई मंडरायल और मासलपुर पंचायत समिति के दो वार्डों में हुए उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों ने बाजी मारी।मंडरायल पंचायत समिति के वार्ड 6 से निर्दलीय प्रत्याशी भूरो जाटव ने 1165 मत प्राप्त किए। भाजपा की वीरबती को 526 मत मिले। भूरो जाटव ने 639 मतों के अंतर से जीत हासिल की।