रामनगर तहसील से करीब 24 किलोमीटर दूर आपदा ग्रस्त चुकुम गांव पर इस बार कोसी नदी आफत बनकर टूटी है। लगातार हो रही भारी बारिश से नदी का तेज बहाव ने गांव की ओर कटान शुरू कर दिया है। एसडीएम प्रमोद कुमार ने दिन बुधवार को 5 बजे बताया नदी के पानी से गांव के दो मकान और एक गौशाला नदी में बह गई है प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों मे जाने कि अपील कि है।