जालली मंडल के ग्राम सभा पैठानी, इड़ा ,भटकोट,जालली,सहित तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में पुरुषों की खड़ी होली की धूम मची हुई है।ग्राम सभा रणा में होलियार बड़े बुजुर्ग नए युवाओं को जहां होली गायन सिखा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अपनी संस्कृति अपनी परम्परा को आगे बड़ाने के लिए सुंदर होली गायन किए जा रहे हैं।मुख्य रूप से राधा कृष्ण पर आधारित होली गायन किए जा रहे हैं।