कोलेबिरा विधायक ने विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान गुरुवार को 12:30 बजे सिमडेगा जिले के परबा हुटुबदा ,लोम्बोई सहित अन्य जगहों पर बहुउद्देशीय संस्कृतिक भवन की मांग उठाई है ।उन्होंने कहा कि पेशा नियमवाली लागू होने से लोगों को सामाजिक कार्यक्रमों के लिए परेशानी ना हो, जिसको देखते हुए सरकार जल्द से जल्द इसी वित्तीय वर्ष में इसका निर्माण करें।