इगलास परोपकार सामाजिक सेवा संस्था द्वारा श्रीराम इंटर कालेज नौगवां में विद्यार्थियों को यातायात के नियमों और नशाखोरी के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया।संस्था के अध्यक्ष जतन चौधरी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाएं तेज गति और नशाखोरी के कारण बढ़ रही हैं, जिससे युवाओं की असमय मौत हो रही है।उन्होंने सभी से यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित वाहन चलाने की अपील की।