जनपद कौशांबी के थाना पिपरी क्षेत्र के मखऊपुर ससुर खदेरी नदी में सोमवार समय 5:00 बजे एक बुजुर्ग जो पशु को चराने के लिए नदी किनारे गए थे इसी दौरान कुछ ग्रामीणों से परिवार वालों को उनके डूबने की सूचना मिली इसी आशंका में ग्रामीणों ने पहुंचकर उनकी तलाश शुरू कर दी है। हालांकि तत्काल मौके पर थाना पिपरी पुलिस मौजूद है और मामले की जांच पड़ताल में जुटीहै!