खाचरोद के समीप घुड़ावन गाँव में पिछले 5 दिनों से अंधेरे में रहने को मजबुर हो गये। घुड़ावन गाँव की लाइट की केबल बार बार फाल्ट होने के कारण परेशानी हो रही है। पुरी केबल खराब हो गयी है केबल की स्थितियाँ दयनिय हो गई है कि वह गॉव की बिजली का लोड नहीं ले पा रही है जगह-जगह केवल टूट कर गिर रही है जिससे गाँव में कभी भी करंट फैलने की स्थिति उत्पन्न हो सकती है