उमरिया नगर पालिका छेत्र अंतर्गत नया बस स्टेण्ड गैस एजेंसी के पास मोनू बर्मन पिता रामकिंकर बर्मन उम्र 35 वर्ष निवासी फाजिल गंज के साथ लालपुर निवासी शुभान सिंह ने मार पीट करते हुए गाली गलौज कर चोट पहुंचाने पर कोतवाली थाने में अपराध क्र 402/25 पर BNS की धारा के तहत 296,118 a पर मामला दर्ज किया गया है मामले की विवेचना कोतवाली थाने से आदर्श सिंह कर रहे हैं ।