समाहरणालय में भू अर्जन विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजित की गई शुक्रवार शाम 4:00 बजे आयुक्त बैठक में प्रयुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग गोविंदपुर साहिबगंज हाईवे जामताड़ा कर्माटांड़ लहरी सहित विभिन्न पद के विस्थापितों को कैंप लगाकर मुआवजा भुगतान करें इस दौरान वैसे विस्थापित जिनका आवश्यक कागजात जमा नहीं है उनके कागजात जमाल और मुआवजा भुगतान करें।